Posts

Showing posts from September, 2019

प्रभु से हर व्यक्ति की एक ही प्रार्थना होनी चाहिए l जानिए क्या?

Image
एक छोटी सी प्रार्थना * * हे प्रभु! * मेरे * पैरों * में इतनी * शक्ति * देना कि * दौड़~दौड़ * कर   * आपके दरवाजे * आ सकूँ। मुझे एेसी * सद्बुद्धि *   देना कि * सुबह-शाम * घुटने के बल बैठकर आपको * प्रणाम * कर सकूँ। १०० साल * जीऊँ * या पचास साल यह  आपकी * मर्जी। * मेरी * अर्जी * तो सिर्फ इतनी है कि * जब तक जीऊँ, जिह्वा पर आपका नाम रहे, देने में मेरे हाथ कभी थके नहीं। * * मेरे मालिक! * * प्रेम * से भरी हुई * आँखें * देना, * श्रद्धा * से झुुका हुआ * सिर * देना, * सहयोग * करते हुए * हाथ * देना, * सत्पथ * पर चलते हुए * पाँव * देना और * सिमरण * करता हुआ * मन * देना। * हे प्रभु! * अपने * बच्चों * को अपनी * कृपादृष्टि * देना, * सद्बुद्धि * देना। * 🙏🏻पल पल साथ रहना प्रभु 🙏🏻 *

हनुमान जी के विवाह का रहस्य

Image
हनुमान जी के विवाह का रहस्य ......... .......... संकट मोचन हनुमान जी के ब्रह्मचारी रूप से तो सब परिचित हैं.. उन्हें बाल ब्रम्हचारी भी कहा जाता है... लेकिन क्या अपने कभी सुना है की हनुमान जी का विवाह भी हुआ था ?? और उनका उनकी पत्नी के साथ एक मंदिर भी है ?? जिसके दर्शन के लिए दूर दूर से लोग आते हैं.. कहा जाता है कि हनुमान जी के उनकी पत्नी के साथ दर्शन करने के बाद घर मे चल रहे पति पत्नी के बीच के सारे तनाव खत्म हो जाते हैं. आन्ध्र प्रदेश के खम्मम जिले में बना हनुमान जी का यह मंदिर काफी मायनों में ख़ास है.. ख़ास इसलिए की यहाँ हनुमान जी अपने ब्रम्हचारी रूप में नहीं बल्कि गृहस्थ रूप में अपनी पत्नी सुवर्चला के साथ विराजमान है. हनुमान जी के सभी भक्त यही मानते आये हैं की वे बाल ब्रह्मचारी थे. और बाल्मीकि, कम्भ, सहित किसी भी रामायण और रामचरित मानस में बालाजी के इसी रूप का वर्णन मिलता है.. लेकिन पराशर संहिता में हनुमान जी केविवाह का उल्लेख है. इसका सबूत है आंध्र प्रदेश के खम्मम ज़िले में बना एक खास मंदिर जो प्रमाण है हनुमान जी की शादी का। ये मंदिर याद दिलाता है रामदूत के उस चरित्र क...