प्रभु से हर व्यक्ति की एक ही प्रार्थना होनी चाहिए l जानिए क्या?


एक छोटी सी प्रार्थना*
*हे प्रभु!*
मेरे *पैरों* में इतनी *शक्ति* देना कि *दौड़~दौड़* कर   *आपके दरवाजे* आ सकूँ।
मुझे एेसी *सद्बुद्धि*  देना कि *सुबह-शाम* घुटने के बल बैठकर आपको *प्रणाम* कर सकूँ।
१०० साल *जीऊँ* या पचास साल यह  आपकी *मर्जी।*
मेरी *अर्जी* तो सिर्फ इतनी है
कि
*जब तक जीऊँ, जिह्वा पर आपका नाम रहे, देने में मेरे हाथ कभी थके नहीं।*
*मेरे मालिक!*
*प्रेम* से भरी हुई *आँखें* देना,
*श्रद्धा* से झुुका हुआ *सिर* देना,
*सहयोग* करते हुए *हाथ* देना,
*सत्पथ* पर चलते हुए *पाँव* देना
और
*सिमरण* करता हुआ *मन* देना।
*हे प्रभु!*
अपने *बच्चों* को अपनी *कृपादृष्टि* देना, *सद्बुद्धि* देना।
*🙏🏻पल पल साथ रहना प्रभु 🙏🏻*

Comments

Popular posts from this blog

हिंदू जब मुसलमान हो जाता है तो कितना घातक होता है?

प्रभु श्रीराम के पुत्र लव ने बसाया था लाहौर! प्राचीन ग्रंथों में लहौर शहर का लवपुर नाम से उल्लेख मिलता है